प्रिय छात्रों,
नमस्कार! 🙏
हमारी वेबसाइट www.bittutech.com पर एक नया पोस्ट “Important Questions of Computer for NIELIT Courses” प्रकाशित किया गया है। 📚💻
यह पोस्ट NIELIT के सभी पाठ्यक्रमों के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नों से भरा हुआ है, जो आपकी परीक्षा की तैयारी को और भी बेहतर बनाएगा। 🤩💡
आप सभी से अनुरोध है कि आप इस पोस्ट को पढ़ें और अपनी तैयारी को मजबूत करें। 🔍📖
ध्यान रखें, आपकी सफलता हमारे साथ है! 🚀
1. When a hacker penetrates a network, this is a network issue.
जब कोई हैकर किसी नेटवर्क में प्रवेश करता है, तो यह एक नेटवर्क इश्यू है।
a. Reliability - विश्वसनीयता
b. Performance - परफॉर्मेंस
C. Security - सिक्योरिटी
d. None of above उपर्युक्त में से कोई नहीं
Right Answer (C)
2. A type of VR environment in which subjects are visually isolated from the real environment. एक प्रकार का VR वातावरण जिसमें विषयों को वास्तविक परिवेश से दृष्टिगत रूप से अलग किया जाता है।
a. Immersive
b. Semi immersive
C. Non immersive
d. Augmented
Right Answer (A)
3. Viruses are.... वायरस हैं
a. System made सिस्टम मेड
b. Computer made कम्प्यूटर मेड
C. Man made मैन मेड
d. None of above उपर्युक्त में से कोई नहीं
Right Answer (C)
4. Which social media is more based on image and video. कौन सा सोशल मीडिया इमेज और वीडियो पर आधारित है।
a. Facebook फेसबुक
b. Instagram इंस्टाग्राम
c. Twitter ट्वीटर
d. None of above उपर्युक्त में से कोई नहीं
Right Answer (B)
5. Which of the following can be used for USSD Service.
निम्नलिखित में से किसे डायल कर सेवा का लाभ उठाया जा सकता है।
a. ##99
b. *99#
C *123#
d. *11#
Right Answer (B)
6. A floppy disk contains...
फ्लॉपी डिस्क शामिल करता है.
a. Circular tracks only केवल सरकूलर ट्रैक्स
b. Sectors only केवल सेक्टर
C. Both circular tracks and sectors सरकुलर ट्रैक्स और सेक्टर्स दोनों को
d. None of the above उपरोक्त में से कोई नहीं
Right Answer (C)
7. What is Artificial intelligence? आर्टिफिशियल इन्टेलीजेन्स क्या हैं?
a. Putting your intelligence into Computer अपनी बुद्धि को कंप्यूटर में डालना
b. Programming with your own intelligence अपनी बुद्धि से प्रोग्रामिंग
c. Making a Machine intelligent - एक मशीन को बुद्धिमान बनाना
d. Playing a Game - एक खेल खेलना
Right Answer (C)
8. To select non-adjacent files, press and hold the key while selecting individual files. नॉन एडजेंसेन्ट फाइल को सेलेक्ट करने के लिए प्रेस और होल्ड ......... की, जब व्यक्तिगत फाइल सेलेक्ट करनी हो।
a. Shift - शिफ्ट
b. Tab टैब
c. Ctrl - कट्रोल
d. Windows विन्डोज
Right Answer (C)
9. Output of the Calc expression is =500/10/2. कैल्क एक्सप्रेशन =500/10/2 का आउटपुट है।
a. 25
b. 50
C. 10
d. 200
Right Answer (A)
10. Who is known as the inventor of Artificial Intelligence?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आविष्कारक के रूप में किसे जाना जाता है?
a. Charles Babbage
b. John McCarthy
C Alan Turing
d. Andrew Ng
Right Answer (B)
11. A happy face or sad face image placed in the message text of an email is called a(n).......
एक ईमेल के मैसेज टेक्स्ट में रखे गए एक खुश चेहरे या उदास चेहरे के इमेज को .........कहा जाता है।
a. Emoticon - इमोटिकन
b. Charm - चार्म
C. Facetile - फेसटाईल
d. Winkie विन्की
Right Answer (A)
12. AEPS stands for.......
AEPS का पूर्ण अर्थ है............
a. Aadhaar Enabled Payment System आधार इनैबल पेमेन्ट सिस्टम
b. Aadhaar E-Payment System आधार ई-पेमेन्ट सिस्टम
C. Aadhaar Encashment Payment System आधार इनकैशमेन्ट पेमेन्ट सिस्टम
d. None of above इनमें से कोई नहीं
Right Answer (A)
13. Screen that comes on when you turn on your computer that shows all the icons is called कंप्यूटर के आरंभ होने पर सभी आईकॉन को दिखाने वाली स्क्रीन को.......कहते हैं।
a. Carl - कार्ल
b. Smurfs स्मर्फस
C. Spreadsheet - स्प्रेडशीट
d. Desktop डेस्कटाप
Right Answer (D)
14. If you receive an email message that includes multiple recipients, and you wish to respond back to the same list of recipients, use the Command.
यदि आप ईमेल मैसेज को प्राप्त करते हो, जो मल्टिपल रिसीपेंट्स और आपकी इच्छानुसार समान रिसीपेंट्स को रिस्पोंड बैंक करने को शामिल करता है का प्रयोग किया जाता है।
a. Forward - फॉरवर्ड
b. Forward all - फॉरवर्ड ऑल
C. Reply - रिप्लाई
d. Reply all - रिप्लाई ऑल
Right Answer (D)
15. Cloud computing save his data on .... क्लाउड कम्प्यूटिंग अपने डाटा को सुरक्षित करता है।
a. Internet - इंटरनेट
b. Pen drive - पेन ड्रॉइव
C. Hard disk - हार्ड डिस्क
d. CD Rom - सीडी रोम
Right Answer (A)
16. Which of the following is anti-virus program. निम्नलिखित में से कौन सा एंटी वायरस प्रोग्राम है।
a. Quick heal - क्विक व्हील
b. K7-के7
c. Norton नॉर्टन
d. All of above - उपर्युक्त में से सभी
Right Answer (D)
17. Which one of these stores more data than a DVD?
इनमें से डी.वी.डी. से ज्यादा डेटा स्टोर होता है?
a. CD Rom - सीडी रोम
b. Floppy - फ्लॉपी
C. Blue Ray Disk - ब्लू रे डिस्क
d. Red Ray Disk - रेड रे डिस्क
Right Answer (C)
18. In which of the following form, data is stored in computer?
निम्न में से किस फॉर्मेट में कंप्यूटर डेटा स्टोर करता है?
a. Decimal - डेसीमल
b. Binary - बाइनरी
C. HexaDecimal - हेक्साडेसीमल
d. Octal - ऑक्टल
Right Answer (B)
19. Technology used to provide internet by transmitting data over wires of telephone network is?
टेलीफोन नेटवर्क के तारों पर डेटा संचारित करके इंटरनेट प्रदान करने के लिए उपयोग की जाने वाली तकनीक है?
a. Transmitter ट्रांसमीटर
b. Diodes डायोड्स
c. HHL एचएचएल
d. DSL-डीएसएल
Right Answer (D)
20. To select a column the easiest method is to... एक कॉलम को सेलेक्ट करने का सबसे आसान तरीका है...
A. Double-click any cell in the column एक कॉलम में किसी भी सेल को दो बार क्लिक करना
B. Drag from the top cell in the column to the last cell in the column कॉलम में टॉप सेल से अंतिम सैल तक ड्रैग करना
C. Click the column heading क्लिक दि कोलम हेडिंग
D. Ctrl+A
Right Answer (C)
21. Documents, Movies, Images Photographs etc are stored at a? and डॉक्यूमेंट्स मूवीज, ईमेजेस और फोटोग्रॉफ इत्यादि स्टोर होता है?
a. Application Server एलीकेशन सर्वर
b. Web Server वेब सर्वर
c. Print Server- प्रिंट सर्वर
d. File Server-फाईल सर्वर
Right Answer (D)
22. Which of following is used in RAM? इनमें से किसका रैम में प्रयोग होता है?
a. Conductor-कंडक्टर
b. Semi Conductor सेमी कंडक्टर
c. Vaccum Tubes - वैक्यूम ट्यूब्स
d. Transistor- ट्राजिस्टर
Right Answer (B)
23. Who was the Founder of Bluetooth? ब्लूटूथ की खोज किसने की थी?
a. Ericson - इंरिक्सन
b. Martin Cooper-मार्टिन कूपर
c. Steve Jobs स्टीव जॉब्स
d. Apple एप्पल
Right Answer (A)
24. Who was the father of Internet? इंटरनेट का जनक किसे कहा गया?
a. Charles Babbage चार्ल्स बैबेज
b. Vint Cerf विन्ट सर्फ
c. Denis Riche डेनिस रिची
d. Martin Cooper मार्टिन कूपर
Right Answer (B)
25. What is the name of first super computer of India?
इन्डिया का पहला सुपर कंप्यूटर का नाम है?
a. Saga 220
b. PARAM 8000
C. ENIAC
d. PARAM 6000
Right Answer (B)
26. USB is which type of storage device? यूएसबी किस प्रकार की स्टोरेज डिवाइस है?
a. Primary प्राइमरी
b. Secondary - सेकेण्डरी
c. Tertiary - टशरि
d. None of above उपर्युक्त में से कोई नहीं
Right Answer (C)
27. What is Atal Pension Yojana (APY)?
अटल पेंशन योजना (एपीवाई) क्या है?
a. Provides social security to the unorganized sector अनऑर्गनाइज्ड सेक्टर के लिए सामाजिक सुरक्षा प्रोवाइड करना
b. Encourages voluntarily retirement workers save for to their retirement स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए वर्कस को प्रोत्साहित करना
c. Fixed pension is paid on attaining age of 60 years 60 साल के बाद फिक्स पेंशन का भुगतान करना
d. All of above उपरोक्त सभी
Right Answer (D)
28. What is full form CMOS? CMOS का पूर्ण अर्थ क्या होता है?
a. Content Metal Oxide Semiconductor कंटेट मेटल ऑक्साइड सेमीकंडक्टर
b. Complementary Metal Oxide Semiconductor कंप्लीमेंट्री मेटल ऑक्साइड सेमीकंडक्टर
c. Complementary Metal Oxygen Semiconductor कंप्लीमेंट्री मेटल ऑक्सीजन सेमीकंडक्टर
d. Complementary Metal Oscilator Semiconductor कप्लीमेंट्री मेटल ऑक्सीलेटर सेमीकंडक्टर
Right Answer (B)
29. In SMTP, the command to write receivers mail address is written with this command एसएमटीपी में रिसीवर मेल एड्रेस को लिखने के लिए के साथ..... कमांड लिखा होता है।
a. SEND TO-सेंड टू
b. RCPT TO रिसिप्ट टू
C. MAIL TO मेल टू
d. None of the above उपर्युक्त में से कोई नहीं
Right Answer (B)
30. Which component of computer is also considered as it Heart? कप्यूटर के किस घटक को हृदय के रूप में भी माना जाता है?
a. Monitor-मॉनीटर
b. Keyboard- कीबोर्ड
c. Scanner स्कैनर
d. Microprocessor माइक्रोप्रोसेसर
Right Answer (D)
31. ........ is not an application of AI. ......... एआई का ऐप्लिकेशन नहीं है।
a. Database Management System
b. Digital Assistants
C. Natural language processing
d. Computer Vision
Right Answer (A)
32. In banking, railways etc which computers are used?
बैंक में, रेलवे इत्यादि में कौन से कंप्यूटर प्रयोग होते हैं?
a. Mini Computers - मिनी कम्प्यूटर्स
b. Micro Computers - माइक्रो कम्प्यूटर्स
c. Main Frames - मैन फ्रेम्स
d. Super Computers - सुपर कम्प्यूटर्स
Right Answer (C)
33. An electronic path that sends signals from one part of computer to another is? एक इलेक्ट्रॉनिक पाथ, जो सिग्नल को एक पार्ट से दूसरे पार्ट में कंप्यूटर के भेजता है?
a. Logic Gate-लॉजिक गेट
b. Modem मॉडेम
c. Bus-बस
d. Serial Port-सीरियल पोर्ट
Right Answer (C)
34. ARP stands for? एआरपी का पूर्ण अर्थ है?
a. Address Reverse Protocol एड्रेस रिवर्स प्रोटोकॉल
b. Address Resolution Protocol एड्रेस रिसोल्यूशन प्रोटोकॉल
c. Address Repersentative Protocol एड्रेस रिपॅजेन्टेटीव प्रोटोकॉल
d. Address Recording Protocol एड्रेस रिकॉर्डिंग प्रोटोकॉल
Right Answer (B)
35. Which is considered the branch of Artificial Intelligence?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेस की शाखा किसे माना जाता है?
a. Cyber Forensics
b Machine Learning
C Network Design
d Full-stack Developer
Right Answer (B)
36. Who invented keyboard? कीबोर्ड का अविष्कार किसने किया?
a. James Gosting - जेम्स गोसलिंग
b. Steve Jobs-स्टिव जॉब्स
c. Martin cooper मार्टिन कूपर
d. Christoper Latham Sholes क्रिस्टोफर लाथम शोल्स
Right Answer (D)
37. What is meaning of EEPROM? EEPROM का मतलब क्या है?
a. Electronically Erasable Programmable Read only Memory इलेक्ट्रॉनिक्ली इरेजिबल प्रोग्रामेबल रिड ऑनली मेमीरी
b. Electrically Erasable Programmable Read only Memory इलेक्ट्रीकली इरेजिबल प्रोग्रामेवेल रिड ऑनली मेमोरी
c. Electronically Erasable Programmable Reach only Memory इलेक्ट्रॉनिकली इरेजिवेल प्रोग्रामेवेल रिच ऑनली मेमोरी
d. Electrically Erasable Pratical Reach only memory इलेक्ट्रीकली इरेजिवेल प्रैक्टिकल रिच ऑनली मेमोरी
Right Answer (B)
38. How many types of recognition are there in A17 एआई में रिकग्निशन कितने प्रकार की होती है?
a. 3
b. 5
C. 2
d. 1
Right Answer (A)
39. Which type of storage device is BIOS? इनमें से बायोस किस प्रकार की स्टोरेज डिवाइस है?
a. Primary-प्राइमरी
b. Secondary सेकेण्डरी
c. Tertiary टेरीटरी
d. Not a storage device कोई स्टोरेज डिवाइस नहीं
Right Answer(A)
40. What are the different types of Artificial Intelligence approaches? आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस दृष्टिकोण के विभिन्न प्रकार क्या है?
a. Strong Approach
b. Weak Approach
C. Applied Approach
d. All of the above
Right Answer (D)
41. Which of the following is supportive for Big data analytics?
बिंग डेटा एनालिटिक्स के लिए निम्नलिखित में से कौन सहायक है?
a. Cloud Storage
b. Social Network सोशल नेटवर्क
c. E-commerce- ई-कॉमर्स
d. All of the above
Right Answer (D)
42. What is full form of TIFF? TIFF का पूर्ण अर्थ क्या होता है?
a. The Image File Format दि इमेज फाईल फार्मेट
b. Tagged Image File Format टैग्ड इमेज फाईल फार्मेट
c. Tagged Image File Front टैग्ड इमेज फाईल फण्ट
d. The Image Fax Format दि इमेज फैक्स फार्मेट
Right Answer (B)
43. A user can get files from another computer on the Internet by using. एक यूजर फाइल प्राप्त कर सकता है दूसरे कंप्यूटर से इंटरनेट पर प्रयोग द्वारा।
a. HTTP-एचटीटीपी
b. TELNET-टेलनेट
c. UTP-यूटीपी
d. FTP-एफटीपी
Right Answer (D)
44. In computer security, means that the information in a computer system only be accessible viewing by authorised parities. कंप्यूटर सुरक्षा में का अर्थ है कि कंप्यूटर प्रणाली में सूचना केवल अधिकृत पार्टिज द्वारा देखने योग्य हो।
a. availability- उपलब्धता
b. Integrity-इंटीग्रिटी
c. confidentiality - गोपनीयता
d. All of the above - उपर्युक्त में से सभी
Right Answer (C)
45. Simple mail transfer protocol (SMTP) utilizes as the transport layer protocol for electronic mail transfer.
सिम्पल मेल ट्रांसफर प्रोटोकॉल उपयोगी होता है ट्रांसपोर्ट लेयर प्रोटोकॉल में इलेक्ट्रॉनिक मेल ट्रांसफर के लिए।
a. TCP-टीसीपी
b. UDP-यूडीपी
c. DCCP-डीसीसीपी
d. SCTP-एससीटीपी
Right Answer (A)
46. SMTP is used to deliver messages to
एसएमटीपी का प्रयोग मैसेज को भेजने के लिए प्रयोग किया जाता है।
a. user's terminal यूजर्स टर्मिनल से
b. user's mailbox यूजर्स मेलबॉक्स से
c. both a and b a तथा b दोनों
d none of the mentioned इनमें से कोई नहीं
Right Answer (C)
47. Maximum amount of Cheque. अधिकतम रकम का चेक हो सकता है।
a Rs.100 crore- रूपये 100 करोड़
b. No limit-असीमित
C Rs.1 crore रुपये करोड़
d. None of above- उपर्युक्त में से कोई नहीं
Right Answer (B)
48. The communication protocol used by Internet is: इंटरनेट के द्वारा कम्यूनिकेशन प्रोटोकॉल प्रयोग होता है।
a. HTTP-एचटीटीपी
b. TELNET-टेलनेट
c. UTP-यूटीपी
d. TCP/IP-टीसीपी /आईपी
Right Answer (D)
49. With the email we can attach the file ईमेल के साथ हम फाइल संलग्न कर सकते हैं।
a Not more than five पाँच से अधिक नहीं
b. Not more than two-दो से अधिक नहीं
c. both a and b a तथा b दोनों
d. None of these इनमे से कोई नहीं
Right Answer (D)
50. Which program is run by BIOS to check hardware components are working one while computer is turned ON?
इनमें से कौन-सा प्रोग्राम बायोस के द्वारा हार्डवेयर कंपोनेंट प्रोपेर्ली वर्क कर रहा है को चेक करने के लिए, जब कंप्यूटर ऑन होता है?
a. DMOS-डीमॉस
b. POST-पोस्ट
c. CMOS-सीमॉस
d. RIP-रिप
Right Answer (B)
51. "UMANG' means Unified Mobile Application for New-age Governance, through this App anyone can access E-Governance Services on Mobile. 'UMANG' का अर्थ है नए युग के शासन के लिए एकीकृत मोबाइल एप्लिकेशन, इस ऐप के माध्यम से कोई भी मोबाइल पर ई-गवर्नेस सेवाओं का उपयोग कर सकता है।
Right Answer (True)
52. Window menu allows you to work with two documents simultaneously. विन्डो मेन्यू, आपको दो डॉक्युमेन्टो में एक साथ कार्य करने की अनुमति देता है।
Right Answer (True)
53. By default Font size in LibreOffice calc is 10. कैल्क प्रोग्राम में बाई डिफॉल्ट फॉन्ट साइज 10 होता है।
Right Answer (True)
54. E-mail addresses are case-sensitive. ई-मेल एड्रेस केस सेंसटिव है।
Right Answer (False)
55. Bullets and numbering appears in "view" menu in LibreOffice impress. लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में व्यू मेनू में बुलेट और नम्बरिंग दिखाई देती है।
Right Answer (False)
56. A dynamic document is created by a web server whenever a browser requests the document. जब भी एक ब्राउजर डॉक्यूमेंट से अनुरोध करता है तब एक डायनामिक डॉक्यूमेंट वेब सर्वर द्वारा बनाया जाता है।
Right Answer (True)
57. Hypertext contains linked of any file. हाईपरटेक्स्ट दूसरी फाइल के लिंक को शामिल करता है।
Right Answer (True)
58. In instant messaging as one user types a message on one computer, the same message appears on a recipient's computer at the same time. इंस्टेंट मैसेजिंग में एक यूजर मैसेज को एक कंप्यूटर पर टाईप करता है और यही मैसेज उसी समय प्राप्तकर्ता के कंप्यूटर पर दिखाई देता है।
Right Answer (True)
59. MAC Address is 48 bit. MAC(Media Access control) एड्रस 48 बिट का होता है।
Right Answer (True)
60. The shortcut key to insert a table in LibreOffice Writer is Control+F12 लिब्रेऑफिस राईटर में टेबल इन्सर्ट करने की शॉटकर्ट कुंजी control+F12 होती है।
Right Answer (True)
61. ALU is used to store data.एएलयू का उपयोग डेटा को संग्रहित करना है।
Right Answer (False)
62. Unwanted and Unsolicited mails are called Spam. अवांछित और अनसॉलिकेटेड मेल को स्पैम कहते हैं।
Right Answer (True)
63. Robotics is also a major field related to Artificial intelligence. रोबोटिक्स भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से संबंधित एक प्रमुख क्षेत्र है।
Right Answer (True)
64. Many individuals create their own personal sites called Web logs, or blogs. अनेक लोग अपनी व्यक्तिगत साइट्स बनाते हैं, जिसे वेबलॉग्स अथवा ब्लॉग्स कहते हैं।
Right Answer (True)
65. A bus is a common pathway through which information is connected from one component to another. एक बस कॉमन पॉथवे है जिसके जरिये इनफॉर्मेशन कनेक्ट होती है, एक कंपोनेंट से दूसरे कंपोनेंट पर।
Right Answer (True)
66. Rules for exchanging data between computers are called Protocols कम्पूटर्स के बीच में डेटा को एक्सचेंज करने का नियम प्रोटोकॉल्स कहलाता है।
Right Answer (True)
67. Bullets and numbering appears in the standard toolbar in LibreOffice writer. लिब्रेऑफिस राईटर के स्टैंडर्ड टूलबार में बुलेट और नंबरिंग दिखाई देती है।
Right Answer (False)
68. A video of 60 second can be recorded and send through instagram. इंस्टाग्राम पर 60 सेकेण्ड का विडियो रिकॉर्ड करके पोस्ट किया जा सकता है।
Right Answer (True)
69. Blockchain was invented by a person using the name Satoshi Nakamoto in 2008 to serve as the public transaction ledger of the cryptocurrency bitcoin. ब्लाकचेन का अविष्कार 2008 में सातोशी नकामोतो नाम के एक व्यक्ति द्वारा किया गया था जो cryptocurrency bitcoin के सार्वजनिक लेन-देन के रूप में काम करता है।
Right Answer (True)
70. A protocol used for fetching e-mail from a mailbox is POP3. POP3 प्रोटोकॉल का प्रयोग मेल बॉक्स से ईमेल को फेच करने के लिए किया जाता है।
Right Answer (True)
71. Even and odd pages can have different footers in LibreOffice writer. लिब्रेऑफिस राईटर में सम और विषम पेजेस में अलग फुटर्स हो सकते हैं।
Right Answer (True)
72. Refresh button returns to home page. रिफ्रेश बटन होम पेज पर रिटर्न करता है।
Right Answer (False)
73. The favourites feature of Internet Explorer allows you to save the URLs of Web pages you visit frequently. इंटरनेट एक्सप्लोरर का फेवरेट फीचर आपको उन वेब पेजों के यूआरएल को सेव करने की अनुमति देती है जिन पर आप अक्सर जाते हैं।
Right Answer (True)
74. From an e-mail address, one can find out the domain name, where this e-mail address is hosted. ईमेल एड्रेस से डोमेन नेम फाइंड कर सकते हैं जहाँ ईमेल एड्रेस होस्ट किया गया है।
Right Answer (True)
75. All incoming e-mail messages are to be stored in the OUTBOX folder. सभी प्रकार के आये हुए ईमेल आउट बॉक्स फोल्डर में स्टोर होते हैं।
Right Answer (False)
76. Maximum number of columns in a Calc Sheet is AMJ. एक कैल्क शीट में अधिकतम कॉलम की संख्या AMJ होती है।
Right Answer (True)
77. E-mail is limited to text based messages. ईमेल टेक्स्ट आधारित संदेश तक सीमित है।
Right Answer (False)
78. PSP means Payment Service provider. पी एस पी का अर्थ है पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर है।
Right Answer (True)
79. Hypertext is also known as hyperlink. हाइपरटेक्स्ट को ही हाइपरलिंक कहा जाता है।
Right Answer (False)
80. E-mail can be used to send broadcast messages, but only within your own company. ईमेल का प्रयोग ब्रॉडकॉस्ट मैसेज को भेजने के लिए कर सकते हैं, लेकिन एक ही कंपनी में।
Right Answer (False)
81. When you copy a formula in LibreOffice Calc, absolute cell references do not change. जब हम लिब्रेऑफिस कैल्क में फॉर्मूला कॉपी करते हैं, ऐब्सॉल्यूट सेल रेफरेन्स चेंज नहीं होता है।
Right Answer (True)
82. In LibreOffice Calc, pressing [Ctrl] + [Spacebar] select the entire column. लिब्रेऑफिस कैल्क में [Ctrl] + [Spacebar] का प्रयोग पूरे कॉलम को सेलेक्ट करने के लिए होता है।
Right Answer (True)
83. In absolute cell reference $ symbol is used before Row and column of the cell. absolute cell reference में $ सिम्बल का प्रयोग सेल के रो और कॉलम के पहले होता है।
Right Answer (True)
84. Web browser lets you download only while surfing the Internet. इन्टरनेट सर्फिग के दौरान आप वेबब्राउजर डाउनलोड करते हैं।
Right Answer (True)
85. Robotic process automation (RPA) is a part of an organization's IT infrastructure. रोबोटिक प्रोसेस ऑटोमेशन (RPA) एक संगठन के IT इन्फ्रास्ट्रक्चर का एक हिस्सा है।
Right Answer (False)
86. Lycos is an Internet search engine and web portal. लाइकोस इन्टरनेट सर्च इंजन और प्रोटोकॉल है।
Right Answer (True)
87. Industry 4.0 is a new technology for politician. - उद्योग 4.0 पालिटिशियन के लिए एक नई तकनीक है।
Right Answer (False)
88. The Request for Comments (RFCs) core topics are Internet and the TCP/IP protocol suites. Request for comments (RFCs) इन्टरनेट का कोर टॉपिक है और TCP/IP प्रोटोकॉल सुट है।
Right Answer (True)
89. DNS is a distributed database offering strong consistency and atomicity guarantees. DNS डिस्ट्रिब्यूटेड डेटाबेस है जो मजबूत स्थिरता और ऑटोनिसीटी की गॉरन्टी देता है।
Right Answer (True)
90. A protocol used for fetching e-mail from a mailbox is POP1. POP1 प्रोटोकॉल का प्रयोग मेल बॉक्स से ईमेल प्राप्त करने के लिए किया जाता है।
Right Answer (False)
91. The Internet is a collection of files. इन्टरनेट अनेक फाइलों का कलेक्शन है।
Right Answer (False)
92. In dialup connection, you can connect your computer to an ISP Server, with the help of modem. डॉयलअप कनेक्शन में, आप अपने कंप्यूटर को मॉडेम की सहायता से ISP सर्वर से कनेक्ट कर सकते हैं।
Right Answer (True)
93. A blog is a website where entries are made in journal style and displayed in a reverse chronological order. ब्लॉग एक वेबसाइट है जहाँ इन्ट्रीज जनरल स्टाइल में और रिवर्स क्रोनोलॉजिकल आर्डर में दिखाई देती है।
Right Answer (True)
94. Firewall is a network security system that monitors and controls incoming and outgoing network traffic based on predetermined security rules.फायरवॉल एक नेटवर्क सुरक्षा प्रणाली है जो पूर्वनिर्धारित सुरक्षा नियमों के आधार पर आने वाले और बाहर जाने वाले नेटवर्क ट्रैफिक की निगरानी और नियंत्रण करती है।
Right Answer (True)
95. First page of website is known as homepage, वेबसाइड का पहला पेज होम पेज कहलाता है।
Right Answer (True)
96. SMTP is used to transfer mail. एसएमटीपी का प्रयोग मेल को ट्रॉन्सफर करने के लिए किया जाता है।
Right Answer (True)
97. e-commerce consists primarily of the distributing, buying, selling, marketing, and servicing of products or services over electronic systems such as the Internet. ई-कॉमर्स में मुख्य रूप से इंटरनेट जैसे इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम पर उत्पादों या सेवाओं का वितरण, खरीद बिक्री, विपणन और सेवा शामिल है।
Right Answer (True)
98. [Shift+F7] key is used for Thesaurus in LibreOffice. लिब्रेऑफिस में [Shift+F7] की का प्रयोग Thesaurus के लिए किया जाता है।
Right Answer (True)
99. DNS provides mapping of IP with domain name. DNS डोमेन नाम के साथ आईपी को मैप करने की सुविधा प्रदान करता है।
Right Answer (True)
100. News groups are also known as usenet.न्यूज ग्रुप को यूजनेट भी कहा जाता है।
Right Answer (True)